बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और NDA गठबंधन के बीच लगातार बयानों की जंग जारी है. अब बहस इस पर भी शुरू हो गई है कि कौन किसका पसीना छुड़ा रहा है. बीती रात RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव की तारीफ़ की और एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि "अकेले तेजस्वी ने बिहार में इनके पसीने छुड़ा रखे हैं."
इस पोस्ट पर अब बीजेपी की तरफ से तंज कसा गया है कि तेजस्वी यादव इतने कुशल थे कि नाबालिग अवस्था में ही करोड़ों के स्वामी बन बैठे- यह आपने क्यों नहीं लिखा?
बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कौन किसका पसीना छुड़ा रहा है और किसका छूट रहा है, यह बिहार की जनता भलीभांति जानती है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से कहा कि आपने अपने ट्वीट में अपने बेटे तेजस्वी यादव को विनम्र, सौम्य, शालीन, संघर्षशील, कुशल और जाने क्या-क्या विशेषणों से विभूषित किया है. लेकिन आपने यह क्यों नहीं लिखा कि तेजस्वी इतने कुशल थे कि नाबालिग अवस्था में ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए? किस व्यवसाय से यह संपत्ति अर्जित की, आज तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाते हैं और चारा घोटाले में करोड़ों के गड़बड़झाले होते हैं, उन मामलों में असली पसीना किसका छूटता है, यह भी जनता जानती है. जब चुनाव आयोग ने फर्जी वोटरों के नाम हटाए, तो आपको पसीना आ गया- यह भी जनता ने देखा है. मिश्रा ने आगे कहा कि घबराइए मत लालू जी, अब आप तो चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहे, बिहार की जनता आपके पुत्रों को चुनाव में पसीने छुड़ा देगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव SIR (शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोज़गार) के मुद्दे हों, अपराध का विषय हो या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल- हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव भी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. बीती रात उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक तराजू के दोनों पलड़े दिखाए गए हैं.
एक पलड़े पर तेजस्वी यादव को बिठाया गया, जिस पर "17 महीने का कार्यकाल" लिखा है, और दूसरे पलड़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को दिखाया गया है। तस्वीर में तेजस्वी का पलड़ा भारी दिखाया गया है.
लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, "अपनी विनम्रता, सौम्यता, शालीनता, मधुरता, तार्किकता, वाकपटुता, संघर्षशीलता, रचनात्मकता, कुशलता, कुशाग्रता एवं एकाग्रता से अकेले तेजस्वी ने बिहार में इनके पसीने छुड़ा रखे हैं." इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.