Bihar News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay Alok) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है. मंगलवार (04 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि ऐसा विपक्ष का नेता मिला है जिसका ऊपर का माला खाली है जिसका ग्रे मैटर है ही नहीं. अजय आलोक ने कहा कि अभी तो ये सब (लालू परिवार) जेल जाएंगे, 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा. ये जेल जाएंगे तो उन्होंने जो अपने लिए पैसे कमाए हैं वो सब जनता के सामने आ जाएगा.

'झूठ फैलाया जा रहा है'

महाकुंभ को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "हम कुंभ के मामले में कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं. पूरा देश देख रहा है. पांच हजार कैमरे लगे हुए थे और करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई थी, फिर क्यों झूठ बोल रहे हैं कि कितनी लाशें लखनऊ चली गईं? झूठ फैलाया जा रहा है क्योंकि इनका मकसद था कि जितनी भ्रांतियां फैलाई जा सकें वो फैलाओ."

'सेक्युलर लोग इफ्तार खाने जाएंगे'

आगे उन्होंने कहा कि सारे सेक्युलर लोग अब रमजान के पावन महीने में दिखाई देंगे. हम मुस्लमानों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम कह रहे हैं कि ये सेक्युलर लोग जो अर्बन नक्सल वाले हैं जो कुंभ नहाने नहीं गए वो इफ्तार खाने जाएंगे.

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी और बिहार के विपक्ष के नेता सब बराबर हैं, चोर-चोर मौसेरे भाई हैं सब. राबड़ी देवी के लिए तो मैं यही कहूंगा कि लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर हैं. उनके पास तो सामान्य ज्ञान भी नहीं है. मुझे तो ये नहीं समझ में आता है कि वह राज्य कैसे चला रही थीं. उन्होंने कहा कि मैं मायावती को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने परिवारवाद का खात्मा किया है क्योंकि बहुजन समाजवादी पार्टी एक आंदोलन है. 

किसानों के मुद्दे पर भी बोले

किसानों के मुद्दे पर अजय आलोक ने कहा, "किसानों से बातचीत हो रही है, समाधान निकाला जा रहा है. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों से बात कर रहे हैं और याद रखिए कि ये किसानों का नहीं आगाड़ियों का आंदोलन है."

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का आज तीसरा दिन, शुरू हुई सदन की कार्यवाही, लॉलीपॉल लेकर क्यों पहुंचे RJD विधायक?