Bihar Budget Session Highlights: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के भाषण को बताया कन्फ्यूज्ड, नीतीश ने कहा- 'तुम बच्चा हो', जानें सदन की कैसी रही कार्यवाही

Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को बिहार का बजट पेश कर चुके हैं. विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं. मंगलवार को सदन की कार्यवाही हल्की नोकझोंक के बाद खत्म हुई.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 04 Mar 2025 04:09 PM

बैकग्राउंड

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (मंगलवार) तीसरा दिन है. 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नोत्तर काल के बाद आज कई विभागों से...More

Bihar Vidhan Sabha Live: विपक्ष के हंगामे पर सदन में सीएम को आया गुस्सा

सदन में पहुंचे सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था. नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए. कहा कि आप लोगों को कुछ पता है, केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था.