Bihar Budget Session Highlights: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के भाषण को बताया कन्फ्यूज्ड, नीतीश ने कहा- 'तुम बच्चा हो', जानें सदन की कैसी रही कार्यवाही
Bihar Assembly Budget Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को बिहार का बजट पेश कर चुके हैं. विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं. मंगलवार को सदन की कार्यवाही हल्की नोकझोंक के बाद खत्म हुई.
एबीपी बिहार डेस्कLast Updated: 04 Mar 2025 04:09 PM
बैकग्राउंड
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (मंगलवार) तीसरा दिन है. 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नोत्तर काल के बाद आज कई विभागों से...More
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (मंगलवार) तीसरा दिन है. 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नोत्तर काल के बाद आज कई विभागों से जुड़े प्रतिवेदन सरकार की तरफ से रखे गए. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की तरफ से पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा हुई. आज विधानसभा में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का संबोधन हुआ उसके बाद सरकार की ओर से सीएम नीतीश कुमार का संबोधन हुआ. आज तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज सत्ता पक्ष को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. जो बजट सोमवार (03 मार्च, 2025) को पेश किया गया उसको लेकर भी विपक्ष ने हंगामा किया.बजट पर विपक्ष उठा रहा सवालवित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य की जीएसटी रिपोर्ट को भी सदन की पटल पर रखेंगे. इससे पहले बीते सोमवार (03 मार्च, 2025) को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था. 3 लाख 17 हजार करोड़ के इस बजट में कृषि के साथ-साथ शिक्षा और महिला विकास पर फोकस किया गया है. हालांकि विपक्ष के नेता इस बजट से निराश हैं. वे कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजटतेजस्वी यादव ने इस बजट को हवा-हवाई बताया है. सोमवार को उन्होंने कहा था कि हमें बिहार की चिंता है और उन लोगों को सरकार बचाने की चिंता है. बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का है, लेकिन राजस्व नहीं आ रहा है. तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि बात इतनी तक कैसे पहुंची. उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट भी बताया.बता दें कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है. शिक्षा क्षेत्र के लिए 60,964 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20,335 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि गृह विभाग के लिए 17,831 करोड़ रुपये प्रावधान किया गया है.
Bihar Vidhan Sabha Live: विपक्ष के हंगामे पर सदन में सीएम को आया गुस्सा
सदन में पहुंचे सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था. नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए. कहा कि आप लोगों को कुछ पता है, केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था.
Bihar Vidhan Sabha Live: तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में गर्मगर्मी का माहौल
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में गर्मगर्मी का माहौल रहा. इस बीच तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के बारे में क्या कहा था, वह बताएं. तेजस्वी यादव के इस सवाल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उठ गए और उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया.
Bihar Vidhan Sabha Live: तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम पर साधा निशना
तेजस्वी यादव ने सदन में दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशना साधा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है. सम्राट चौधरी को मंत्री हमारे पिता ने बनाया था. सबसे पहले वह आरजेडी में थे. उसके बाद कई पार्टियों में होते हुए बीजेपी में आए. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है. बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Bihar Vidhan Sabha Live: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सदन में संबोधन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सदन में संबोधन जारी है. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि राज्यपाल वह पढ़ते हैं, जो सरकार लिख कर देती है. हमारी उपलब्धियों को राज्यपाल के अभिभाषण में मौजूदा सरकार ने जोड़ दिया और अपनी उपलब्धी बता दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार की स्थिति क्या है, 20 सालों में नीतीश ने बिहार के लिए क्या किया?
Bihar Vidhan Sabha Live: बजट पर क्या बोले अशोक चौधरी?
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "3 लाख 17 हजार करोड़ के बजट का सेंस ही विपक्ष को नहीं है. उर्दू के विद्यार्थी को फिजिक्स में बैठा दीजिएगा तो कैसे पता चलेगा क्या है. झुनझुना बजा रहे हैं तो बजाने दीजिए."
Bihar Vidhan Sabha Live: आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाए
बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. विपक्ष की ओर से मांग की गई है कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर बढ़े हुए आरक्षण के दायरा को बढ़ाया जाए. उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए.
Bihar Vidhan Sabha Live: सरकार को लेकर क्या बोले ललित यादव?
सदन की कार्यवाही जारी है. आरजेडी के विधायक ललित यादव ने सदन में सत्तापक्ष के विधायकों की संख्या कम देखते हुए स्पीकर से कहा कि अगर आज वोटिंग हुई तो सरकार गिर जाएगी. इस पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "ललित यादव जी कह रहे हैं कि संख्या कम है और आज सरकार गिर सकती है तो हम लोगों की सरकार को चाहने वाले लोग तो उधर भी बैठे हैं."
Bihar Vidhan Sabha Live: सीपीआई (एम) ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन
सीपीआई (एम) के विधायकों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को केरल के आधार पर 3000 करने और गरीबों को 10 किलो अनाज देने की मांग की है. कार्यवाही शुरू होने से पहले पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा, "नेताओं को यह दिखाई पड़ता है कि अस्पताल की बिल्डिंग कितनी बड़ी बन रही है, विकास का पैमाना क्या है, गरीबों की थाली में कितना भोजन है, वह उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है."
Bihar Vidhan Sabha Live: लॉलीपॉप लेकर पहुंचे मुकेश रोशन
बीते सोमवार को सदन में बजट पेश किया गया था. अब विपक्ष के नेता अपने-अपने अंदाम में विरोध कर रहे हैं. मंगलावर को आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गए. विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि बजट में लॉलीपॉप दिखाया गया है.
Bihar Vidhan Sabha Live: बिजली कंज्यूमर के लिए कोई ऐलान नहीं: कांग्रेस
बिहार बजट 2025 को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. बिहार कांग्रेस का कहना है कि, "बिहार में दो करोड़ बिजली कंज्यूमर के लिए बजट में कोई ऐलान नहीं किया गया है, यानी अभी जिस रेट पर बिजली मिल रही है आगे भी उसी पर मिलती रहेगी. पेट्रोल-डीजल पर भी सरकार ने वैट कम या ज्यादा नहीं किया है. स्टांप ड्यूटी में भी सरकार ने बदलाव नहीं किया है."
Bihar Vidhan Sabha Live: बजट को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी का हमला
बिहार में पेश हुए बजट को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार को एक्स पर लिखा, "बिहार बजट फिर से निराशाजनक. अभी भी बजट का 73% पैसा केंद्र से आ रहा, अपने स्रोत से मात्र 27% ही. गुजरात खुद से 73%, तमिलनाडु 76%, यहां तक कि यूपी भी अपने स्रोत से 46% पैसे बजट के लिए जुटा लेता है. नीतीश जी के 20 वर्षों में भी बिहार परजीवी ही रहा, कमाने में भी, खाने में भी."