पटना: राजधानी पटना में सीएम आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे हैं. बैठक को लेकर लगातार बीजेपी निशाना भी साध रही है. इसी बैठक के बीच अब भारतीय जनता पार्टी को बाबा बागेश्वर याद आ गए हैं. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट करते हुए निखिल आनंद ने कई सवाल किए हैं.


दरअसल विपक्षी एकता की बैठक को लेकर गुरुवार (22 जून) को ही ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और सबसे अंत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे. एमके स्टालिन ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अब बैठे-बिठाए बीजेपी को मुद्दा मिल गया. 



'बार-बार देखिए, हजार बार देखिए'


बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एमके स्टालिन का वीडियो शेयर किया है. निखिल ने लिखा- "बार-बार देखिए, हजार बार देखिए. राजा का बेटा राज करेगा. लोकतंत्र का अपमान करेगा. लालू जी के गोदी नेता नीतीश जी के राज में राज पुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या? बाबा बागेश्वर पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने की फाइन किया था. अब तुम्हारी नीति-नैतिकता कहां है?"


बाबा की गाड़ी का काटा गया था चालान


बता दें कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) 13 मई को पटना आए थे. 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका प्रवचन था. इस दौरान बिहार की सियासत भी गरमा गई थी. उस वक्त महागठबंधन के लोग बागेश्वर बाबा और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे थे. इतना ही नहीं बागेश्वर बाबा की गाड़ी पर सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर उनकी गाड़ी का चालान भी काटा गया था. उनके साथ गाड़ी में मनोज तिवारी भी थे. वही गाड़ी चला रहे थे.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले हाथ मिलाएंगे'