Ratnesh Sada Viral Audio: बिहार के सहरसा जिले में SC/ST मंत्री रत्नेश सदा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है. गुरुवार 30 नवंबर को बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिहार सरकार और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू टूट की कगार पर है. बहुत ही जल्द यह नैया डूबने वाली है. यह बात कह कर बीजेपी विधायक ने राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है.


बीजेपी विधायक बबलू ने कहा कि जनता दल यू में महादलितों को अपमानित करने की होड़ सी लगी हुई है. चाहे वो मुख्यमंत्री हों या कोई दूसरा मंत्री हो, महादलितों को टारगेट कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. एक मंत्री दूसरे मंत्री से लड़ते रहते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वहां पूरी तरह भगदड़ की स्थिति है. सब लोग समझ रहे हैं कि जनता दल यू एक डूबती नैया है, कभी भी डूब जाएगी. सभी भागने के लिए तैयार हैं.


'JDU टूट की कगार पर'
बीजेपी नेता का कहना है कि मैक्सिमम लोग भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और बहुत ही जल्द मंत्री, विधायक-सांसद सब भाग कर बीजेपी की ओर आएंगे. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि पूरी तरह जनता दल यूनाइटेड टूट की कगार पर है. 


सच मायने में देखा जाए तो मंत्री के वायरल ऑडियो ने विपक्षियों को एक राजनीतिक हथियार दे दिया है, जिस पर सियासत तेज हो गई है. इसका हश्र क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन वर्तमान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.


वायरल ऑडियो में क्या कह रहे मंत्री सदा?
गौरतलब है कि बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा का एक ऑडियो कथित तौर वायरल हो रहा है, जिसमें रत्नेश सदा अपने समर्थक से अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कर रहे हैं. ऑडियो में सुना जा सकता है कि रत्नेश अपने समर्थकों पर इस बात का दबाव बना रहे हैं. इस मामले के बाद से ही जदयू में बवाल मचा हुआ है. बता दें, यह ऑडियो वायरल है और इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.


यह भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में मरीज के अटेंडेंट से दुष्कर्म, रिश्तेदार से मिलने आई थी अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस