मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीज के एक अटेंडेंट से दुष्कर्म का मामला प्रकाश (Muzaffarpur News) में आया है. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस के मुताबिक, रामपुरहरि थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती एक रिश्तेदार से मिलने आई थी. आरोप है कि बुधवार की रात वह परिसर में टहल रही थी, तभी एक युवक आया और उसको जबरदस्ती बिल्डिंग के पीछे एक निर्माणाधीन भवन में ले गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.


पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है


पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा रही है. अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हालांकि कहती है कि पीड़िता के परिजनों ने एक आरोपी का नाम बताया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़िता का शुक्रवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पुलिस छानबीन में जुट गई है


परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया और अब परिजनों ने एसकेएमसीएच लिखित आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. अस्पताल परिसर में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल एसकेएमसीएच के ओपी अध्यक्ष आदित्य कुमार ने यह बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया है. लिखित आवेदन परिजनों के द्वारा मिला है. पीड़िता ने गांव के ही एक लड़का पर दुष्कर्म का आरोप लगाई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: छपरा में महिला थानाध्यक्ष पर भद्दी-भद्दी गालियां देने का लगा आरोप, ऑडियो वायरल, एसपी ने लिया एक्शन