भागलपुर: जिले के पीरपैंती विधानसभा से बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) ने मानस मामा बनकर कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान की बेटी नीतू की शादी कराई है. विधायक ने अपने ही रिश्तेदार से अपनी मानस भांजी की शादी कराई है. झारखंड के महागामा का रहने वाला दूल्हा राजेंद्र बंधन बैंक में काम करता है. बता दें कि बीते एक महीने से ललन पासवान शादी की तैयारी में जुटे थे. ऐसे में सोमवार की रात आयोजित शादी में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शादी की सभी रस्मों को निभाया. साथ-साथ कन्यादान की भी रस्म अदा की.

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

हालांकि, कोरोना काल होने की वजह कम लोगों के बीच शादी समारोह संपन्न हुई. अब ललन पासवान के उदारता की चर्चा पूरे भागलपुर में हो रही है. इधर, विधायक इस संबंध में बात करते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर में भागलपुर के पानीपूरी विक्रेता वीरेंद्र पासवान की आतंकियों ने हत्या कर दी थी, तब वे उनके परिवार से मिलने गए थे. तभी देखा था कि उनकी चार बेटियां हैं. एक की शादी हो चुकी है. जबकि एक बेटी शादी के योग्य थी. ऐसे में उन्होंने मृतक की पत्नी से वादा किया था कि वो मामा बनकर तीनों बेटी की कन्यादान करेंगे. ऐसे में उन्होंने अपने अपने ही रिश्तेदार से भांजी नीतू का शादी कराई.

'माई-बाबू के कर्जा...', आपने सुना क्या बक्सर की शिवानी का गाना, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है VIRAL

उन्होंने कहा, " मैं बिहार के सबसे गरीब विधायकों में से हूं. लेकिन इसी गरीबी के साथ हम भांजी को विदा कर रहे हैं." इधर, नीतू की मां ने कहा, " विधायक भैया मेरी बेटी का कन्यादान कर रहे हैं, हम लोग बहुत खुश हैं." बता दें कि बीते साल पांच अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के वादे गांव निवासी वीरेंद्र पासवान की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी. वीरेंद्र वहां पानीपूरी बेचते थे. उनकी मौत के बाद उनका पूरा परिवार अकेला हो गया. लेकिन विधायक ललन पासवान सहारा बने.

यह भी पढ़ें -

Land Survey in Bihar: बिहार के 18 जिलों में शुरू हुआ जमीन की सर्वे का काम, आप भी करवा लें सबकुछ अपडेट

बिहार में बड़ी लूट: पटना, छपरा के बाद अब गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूट, 60 लाख के गहने लेकर भागे अपराधी