Vijay Sinha: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोमवार को लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) और बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपनी बड़ी बहू ऐश्वर्या राय को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. अपनी बेटी रोहिणी को शक्ति देने के लिए लालू अपनी बहू ऐश्वर्या जो बेटी के समान है उसका अपमान कर रहे हैं. लालू परिवार ने तलाक दिलाने के लिए ऐश्वर्या राय को मजबूर किया जब धक्के मारकर ऐश्वर्या राय को पटना में राबड़ी आवास से निकाला जा रहा था तब रोहिणी आचार्य चुप क्यों थी? तब क्यों नहीं ट्वीट कर रही थी? 


ऐश्वर्या राय पर बोले विजय सिन्हा 


विजय सिन्हा ने कहा कि ऐश्वर्या राय बहुत सम्मानित परिवार से हैं. सारण की रहने वाली हैं. उनके दादा दरोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चंद्रिका राय कई बार विधायक और मंत्री रहे हैं. सारण की बेटी है. जनता को याद है कि किस तरह ऐश्वर्या राय के साथ लालू परिवार ने व्यवहार किया था. लोकसभा चुनाव में जनता सारण में आरजेडी को सबक सिखाएगी और कमल खिलेगा.


बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां


डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सेवक के रूप में काम किया हैं. सबका साथ सबका विकास किया एक भारत बनाने का काम किया. जातीय जहर को खत्म किया है. लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया, डिजिटल इंडिया में युवाओं को जोड़ने का काम किया. देश का सम्मान विश्व में बढ़ाया, देश के हर वर्ग की जनता को सम्मान दिया है. अस्सी करोड़ लोगों के लिए अनाज का प्रबंध किया गया. कई नए विश्वविद्यालय  और एम्स बनाए गए. खेलों से युवाओ को जोड़ा गया. परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोग आरोप लगाते हैं.


ये भी पढ़ें: In Pics: सारण से रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव, लालू-राबड़ी संग हरिहरनाथ मंदिर पहुंच लिया भगवान का आशीर्वाद