Samastipur Dogs Attacks on Woman: बिहार के समस्तीपुर में लोग गली-मोहल्लों में घूमने वाले आवारा पशुओं से परेशान हैं. अब इन पशुओं के साथ-साथ आवारा कुत्तों के आतंक से भी सहमे हुए हैं. कुत्तों के एक झुंड ने शौच के लिए जा रही वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. नोच-नोचकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. घटना बीते रविवार (31 मार्च) सुबह की बताई जा रही है.


पूरा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड गांव का है. मृतक महिला की पहचान वार्ड संख्या आठ निवासी स्व. जदू महतो की पत्नी देवकी देवी (75 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि देवकी देवी रविवार की सुबह अपने घर से पास के ही शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान उधर से गुजर रहे कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया.


कई जगह से कुत्तों ने नोचा मांस


बताया जाता है कि कुत्तों ने महिला के शरीर को नोच-नोचकर जख्मी कर दिया. हमले के बाद महिला ने शोर मचाया लेकिन कुत्तों ने कई जगहों से मांस नोच लिया. घटना के बाद उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर महिला पर गई तो लोगों ने उसके घर वालों को इसकी सूचना दी.


घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद गांव के ही देवेंद्र कुमार राय ने पालतू सहित अन्य आवारा कुत्तों के हमले की बात बताई.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Matric Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में इस बार कैसा रहा सिमुलतला का प्रदर्शन? जानें