Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बीते रविवार (31 मार्च) को जारी हो गया. अक्सर रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा देखने को मिलता है. ऐसे में सवाल है कि मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार कैसा प्रदर्शन रहा? जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार ने 486 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.


सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल छह छात्रों ने टाप टेन में स्थान पाया है. हालांकि कयास लगाया जा रहा था कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र टॉप होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ इस बार टॉप किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय का वर्ष 2020 के बाद लगातार मैट्रिक के परिणाम में गिरावट देखी जा रही है.


टॉप-10 रैंक में कुल 51 छात्रों के नाम


बोर्ड की ओर से टॉप-10 की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें कुल 51 छात्रों ने स्थान पाया है. बताते चलें कि जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.


जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टॉप-10 स्थान में आदित्य कुमार को तीसरा रैंक मिला है जबकि छठे स्थान पर विक्की कुमार को जगह मिली है. वहीं मित्तल कुमार और अमन कुमार को 9वां स्थान मिला है. एवं विक्की कुमार और सावन कुमार को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है.


सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 113 विद्यार्थी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्राओं की संख्या 56 थी तो छात्रों की संख्या 57 थी. इसमें आदित्य कुमार ने 486 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया और जमुई का नाम रोशन किया है. आदित्य कुमार के पिता विनोद कुमार शिक्षक हैं. मां सविता कुमार गृहणी हैं. मूल रूप से आदित्य औरंगाबाद के गहना थाना क्षेत्र अंतर्गत हसपुरा गांव का रहने वाला है. आगे चलकर आदित्य आईआईटी का तैयारी करना चाहता है.


सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने स्कूल के छह छात्रों के टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं. कहा कि बोर्ड की ओर से 26 बच्चों को बुलाया गया था. बच्चों को जानकारी देकर सीधे बुलाया जाता है. उम्मीद है कि हमारे सभी बच्चों को अच्छा अंक आया होगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, शिवांकर कुमार ने किया टॉप