बिहार के रोहतास जिले से 17 अगस्त को शुरू होने वाली राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी को उधार का गांधी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को बताना चाहिए कि वे एसआईआर का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या वे नहीं चाहते की वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाता हटे?
अवैध घुसपैठ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं
अजय आलोक कहा कि क्या वे नहीं चाहते कि अवैध घुसपैठियों को देश से भगाया जाए? उन्होंने साफ किया कि अवैध घुसपैठियों के मामले पर राज्य और केंद्र सरकार जल्द ही सख्त एक्शन लेने जा रही है. अब अवैध घुसपैठ को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
बीजेपी नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव से भी सवाल कि दो वोटर कार्ड कहां से लाएं? चुनाव आयोग उनके एक वोटर कार्ड को नकार चुका है, इसलिए इनको बताना चाहिए कि क्या वे बांग्लादेश से लाएं हैं अथवा पाकिस्तान का टूलकिट बने हुए हैं? अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता देश में सिर्फ अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं.
अजय आलोक ने कहा, "चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, आइटी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पर हमला करेंगे. उधार के गांधी एवं तेजस्वी यादव ने अव्यवस्था फैलाने का ठेका ले रखा है, लेकिन एसआईआर के मुद्दे पर दोनों बुरी तरह फंस गए हैं. चुनाव आयोग इन्हें नोटिस भेज रहा है और दोनों भागे चल रहे हैं."
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मजबूती से कार्य कर रही है. रोहतास में एक्सप्रेसवे, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि खुल रहे हैं और घर-घर बिजली व पानी पहुंचाया जा रहा है. इस बार हम लोग अपनी उपलब्धि, विजन एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ चुनाव में जाएंगे.
राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर कसा तंज
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा में जितने लोग शामिल होंगे, वे सभी जमानत पर हैं. इनके रग-रग में भ्रष्टाचार बसा हुआ है. अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी जिस-जिस जिले से गुजरेंगे, वहां बेड़ा गर्क होगा. उन्होंने साफ किया कि राहुल गांधी बिहार के जितने जिलों से यात्रा करेंगे, संख्या में उतने से भी कम सीटें आएंगी.
अजय आलोक कहा कि एनडीए बिहार में 225 सीटें जीतेगा और महागठबंधन को 25 से कम सीटें आ रही हैं. बिहार में संभावित हार को देखते हुए पूरा विपक्ष चुनाव आयोग के रूप में एक सुरक्षा दीवार तैयार कर रहा है, ताकि हार के बाद चुनाव आयोग पर दोष मढ़ा जा सके. इस बार एनडीए पांच घटक दलों के साथ चुनाव में जाएगी और यह मुक्का विपक्ष को भारी पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आप देश में अराजकता फैलाएंगे? आपकी दादी ने तो...', राहुल गांधी पर बरसे गिरिराज सिंह