बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आरोपी पर कार्रवाई की गई है. पटना पुलिस ने अपराधी का हाफ एनकाउंटर किया है, जिससे वह जख्मी हो गया है. अभी पटना एम्स में उसका इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी शनिवार को पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी है.
पुलिस को धक्का देकर भागने लगा आरोपी
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रामाकांत यादव हत्याकांड के आरोपी अंशु उर्फ दिव्यांशु की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस अंशु को कल रात पटना जिले के धाना निसरपुरा नहर रोड शनि मंदिर के पास लेकर गई थी. हथियार को वहां पर खोजा जा रहा था, इसी दौरान अंशू उर्फ दिव्यांशु पुलिस को धक्का देकर भागने लगा.
एसएसपी ने कहा कि "पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रूका. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिससे वह जख्मी हो गया है. पटना एम्स में उसका इलाज कराया जा रहा है."
बता दें कि विधि व्यवस्था सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. चुनावी वर्ष है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बिहार पुलिस लगातार ठोस कदम उठा रही है. जिलों के टॉप अपराधियों पर पुलिस की नजर है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. एनकाउंटर किए जा रहे हैं. हॉफ एनकाउंटर के लिए ऑपरेशन लंगड़ा चलाया जा रहा है.
पेट्रोलिंग व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है. जेल के अंदर से एवं बिहार के बाहर से अपराध को संचालित करने वाले गैंगस्टर्स की पर भी पुलिस की नजर है. 10 जुलाई को पटना जिले के रानी तालाब इलाके में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कुल दो अभियुक्त मंटू कुमार व बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
15 अगस्त को लखनऊ से हुआ था गिरफ्तार
इन दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में आरोपी अंशू उर्फ दिव्यांशु को पटना पुलिस ने 15 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. उसको लखनऊ से पटना लाया गया. पूछताछ में उसने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.