केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो झूठ बोलते हैं. अगर वो सच्चे हैं तो हलफनामा देने में क्या है? चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा मांगा है, लेकिन नहीं दे रहे हैं.
'राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं, हर बार झूठ बोलने पर माफ़ी मांगते हैं. उन्होंने अभी कर्नाटक का उदाहरण दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने आपसे हलफनामा देने को कहा है, क्या आप कानून का पालन करेंगे या देश में अराजकता फैलाएंगे?"
गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कुछ निर्देश दिए हैं, चुनाव आयोग उस पर काम करेगा. आप आवेदन क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि आप झूठ बोल रहे हैं, और चोरी की बात कर रहे हैं, आपकी दादी ने तो लोकतंत्र की अवहेलना की थी."
राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लगातार वोट चोरी की बात कर रहे हैं. शायद वे भूल रहे हैं कि कर्नाटक में इन्हीं वोटों के दम पर उन्होंने चुनाव जीता था. लेकिन, अब वे इस बात को स्वीकार करने से कतरा रहे हैं. राहुल गांधी ब्लैकबोर्ड पर लोगों को पूरा गणित समझा रहे हैं. बेहतर होगा कि आप इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करें. अब राहुल गांधी अब बिहार में ड्रामा करने आ रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता राजनीतिक रूप से जागरूक है.