पटनाः 30 और 31 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त मोर्चों की बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी पहुंचे थे. उनके जाने के बाद बिहार बीजेपी एक्शन में है. दोनों नेताओं के बिहार दौरे के बाद बैठक में क्या कुछ हुआ यह बीजेपी के नेता खुलकर बताने को तैयार नहीं हैं, लेकिन धीरे-धीरे बात सामने आ रही है. बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मंत्रियों को कहा गया है कि सहयोग कार्यक्रम में केवल कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनें, मीडिया में बयानबाजी कर अपना चेहरा चमकाना तत्काल बंद करें. यही कारण है कि बीते मंगलवार को बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में मीडिया को जाने से रोक दिया गया.


हाल के दिनों में जेडीयू और बीजेपी के बीच कई तरह की बयानबाजी शुरू हो गई थी. जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्तों में तल्खी उत्पन्न होने लगी थी. 31 जुलाई की बैठक की समाप्ति के दिन राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद अरुण कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए साफ कहा था कि हमारा जेडीयू के साथ संबंध बहुत अच्छा है. हम 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव साथ साथ लड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सख्त निर्देश मिला है कि बैठक में जो भी बातें हुईं वह मीडिया के सामने नहीं लाई जाए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा बयान, नीतीश कुमार की हटी कृपा तो रोड पर आ गए RCP सिंह, पहले साहब-साहब कहते थे


बयानबाजी से करने लगे परहेज


इधर, नीतीश कुमारी की पार्टी जेडीयू भी इस बैठक के बाद मिल रहे बयानों से सबक ले रही है और नेता बयानबाजी से परहेज कर रहे हैं. जेडीयू कोटे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से पूछा गया कि जेपी नड्डा ने कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियां जल्द ही समाप्त हो जाएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने ऐसी बात नहीं कही है. हम लोग के बीच ऐसी बात नहीं आई है. 


यह भी पढ़ें- LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद