पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) को लेकर जेडीयू (JDU) ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आरसीपी सिंह पर निशाना साधा. मंजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कृपा से ही आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. कृपा हटने के बाद वो रोड पर आ गए हैं. पहले साहब-साहब करते नहीं थकते थे.


'आरसीपी सिंह भूल गए हैं हैसियत'


मंजीत सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने दल और नीतीश कुमार दोनों को धोखा दिया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से कार्रवाई की मांग की. करीब एक सप्ताह पहले आरसीपी सिंह जहानाबाद गए थे जहां नारा लगा था कि 'बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो'. इसको लेकर मंजीत सिंह ने हमला किया. कहा कि कुछ भाड़े के लोगों को जमा कर कोई बिहार का नेता नहीं बन सकता है. आरसीपी सिंह अपनी हैसियत भूल गए हैं. आज मुख्यमंत्री बनने चले हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: टीना डाबी के सामने जब बिहार के डीएम गाने लगे थे गाना- संभालो मुझको... फिर देखिए क्या हुआ


पार्टी के अंदर सीएम पद की वैकेंसी नहीं


मुख्यमंत्री के पद को लेकर प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह ने कहा कि पार्टी में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. आरसीपी सिंह पर ही निशाना साधते हुए आगे कहा कि पार्टी बनाने में उनका कोई योगदान नहीं है. नीतीश कुमार ने संघर्ष कर समता पार्टी बनाई. उन्होंने 2005 में मजबूत सत्ता वालों के खिलाफ संघर्ष कर उसे उखाड़ फेंका. उस समय की सियासत में आरसीपी सिंह पैदा भी हुए थे क्या? आज पार्टी में आरसीपी सिंह का कोई वजूद नहीं है. जेडीयू का कोई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं है. वो अकेले खड़े हैं. 


यह भी पढ़ें- Patna News: खाने-पीने का रखते हैं शौक तो पढ़ें ये खबर, पटना में खुला BISTRO-57, युवाओं को कर रहा आकर्षित