Nalanda Road Accident: नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत के छितर बिगहा गांव में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में बैठे लोगों को दूल्हे की कार ने कुचल दिया है. इस घटना में चार लोग चपेट में आ गए. वहीं, दुल्हन के मामा और ममेरे भाई की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. 


पटना से आई थी बारात


बताया जाता है कि पटना जिले के फतुहा थाना इलाके के बाकीपुर मछरियावां निवासी रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार बारात लेकर छितर बिगहा गांव निवासी कुलदीप सिंह की पुत्री से शादी के लिए पहुंचे थे. शांतिपूर्ण तरीके से शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार को विदाई की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर टेंट में जा घुसी. चार लोगों को कुचल दी. दो लोगों की मौत हो गई और दो लोगा का इलाज जारी है.


मृतक पटना जिले के शहजाहांपुर थाना इलाके के नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू कुमार जो दुल्हन के रिश्ते में मामा लगते हैं, जबकि दूसरे मृतक की पहचान इतवारी टोला निवासी बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो दूल्हे का ममेरा भाई लगते हैं. 


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 


इस घटना में दो अन्य जख्मी हो गए हैं. जिनकी पहचान नियामतपुर गांव निवासी स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र उमेश सिंह और नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जिनका इलाज पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर को आंख लग गई थी इस वजह से यह बड़ी घटना घटी है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


वहीं, इस मामले को लेकर करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची फिर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद दुल्हन की विदाई नहीं हुई है, दो लोग जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: VIP Politics: लालू यादव पर CM नीतीश के निजी हमले पर सियासत गरमाई, VIP ने पत्र लिखकर जताई बड़ी चिंता