पटना: बिहार में चुनाव प्रचार कर लौट रहा बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की पंखियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हेलीकॉप्टर में रविशंकर प्रसाद के अलावा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मंत्री संजय झा मौजूद थे. बता दें कि पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं.


चुनावी सभा से लौटने के दौरान हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का पंखा  एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य में लगी एस्वेस्टस के ऊपर से जा रही तार से टकरा गया. चुनावी सभा से पटना लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है.


मैं बिल्कुल ठीक हूं- रविशंकर प्रसाद


इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने कहा, “मैं आज प्रचार के लिए झंझारपुर गया था. मेरे साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी थे. हम हेलीकॉप्टर से उतर गए थे. पार्किंग में हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड बाउंड्री वॉल के तार से थोड़ा स्क्रैच हुआ. हम सभी पूर्ण सुरक्षित हैं.”


CM नीतीश ने RJD पर साधा निशाना, कहा- मौका मिला तो काम नहीं किया, अब फिर 'माल' बनाने के लिए चाहते हैं सत्ता