पटना: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को लेकर सीएजी (CAG) के ऑडिट रिपोर्ट पर जेडीयू (JDU) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. जेडीयू ने ट्वीट कर कार्टून के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जेडीयू ने ट्वीट में लिखा है कि 'थाली बजवाकर कोरोना भगाने का आविष्कार करने वाली मोदी सरकार का नया घोटाला. सीएजी ने आयुष्मान भारत स्कीम की पोल खोल दी है. बस कुछ दिन की बात है. विदाई होने वाली है 'फर्जीवाड़े' की सरकार. वहीं, इस कार्टून के पोस्टर में लिखा है कि 'तुम थाली बजाओ'


'तुम थाली बजाओ'


जेडीयू ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर एक कार्टून के जरिए मोदी सरकार को आडे़ हाथों लिया है. इस कार्टून में पीएम मोदी जैसे सांकेतिक व्यक्ति गरीब व्यक्ति को थाली देते दिख रहा है. साथ ही लिखा है कि 'तुम थाली बजाओ'. वहीं, इस कार्टून में दूसरी तरफ लिखा है कि 'आयुष्मान भारत घोटाला, एक मोबाइल नंबर से जुड़े 7.5 लाख लोग-सीएजी' और इसके नीचे कुछ लोगों को हंसते हुए दिखाया गया है और लिखा है 'अमृतकाल'



सीएजी ने चौंकाने वाला किसा खुलासा


बता दें कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी सीएज की एक रिपोर्ट में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें बताया गया है कि इस योजना के करीब 7.5 लाख लाभार्थी एक ही मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड हैं. इस मोबाइल नंबर में सभी 10 नंबर में 9 का अंक (9999999999) है. लोकसभा में पेश आयुष्मान भारत योजना के ऑडिट पर अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने ये चौंकाने वाली जानकारी दी. खास बात ये है कि जिस मोबाइल नंबर से ये करीब 7.5 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था, वो नंबर भी गलत था, यानी उस नंबर का कोई भी सिम कार्ड नहीं है. बीआईएस के डेटाबेस के एनालिसिस से इतनी बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime News: जेडीयू के पूर्व नेता के घर छापेमारी, हथियार-कारतूस मिले, ड्रग्स भी बरामद, पार्टी का झंडा लगा गाड़ी भी जब्त