पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की आज होने वाली मुलाकात को लेकर माहौल गर्म हो गया है. बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर आदित्य ठाकरे, संजय राउत (Sanjay Raut) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का नाम लेते हुए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. बुधवार को बयान जारी कर बीजेपी नेता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने बहिष्कार करने की बात कही है.


बीजेपी प्रवक्ता और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा- "जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी, उस दौरान आदित्य ठाकरे, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने जिस तरह का बर्ताव किया था, उसे हम नहीं भूल सकते. तेजस्वी को बिहार विरोधी मानसिकता वाले और एसएसआर मौत के संदिग्ध संदिग्ध चरित्र वाले लोगों से मिलने का बहिष्कार करना चाहिए."






भगवान हमें न्याय दें: निखिल आनंद


वहीं एक दूसरे ट्वीट में निखिल आनंद ने लिखा- "सुशांत-दिशा की मौत के बाद, MVA सरकार बॉलीवुड के बेबी-बाबा, ड्रग- हवाला- अंडरवर्ल्ड माफिया के संरक्षक के रूप में दिखी. जिस तरह सबूतों को नष्ट किया और सीबीआई जांच का विरोध किया, वह संदेह पैदा करता है. मैं चाहता हूं कि इन संरक्षकों का नार्को टेस्ट हो. भगवान हमें न्याय दें."


अरविंद सिंह ने भी कसा है तंज


इधर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी इस मुलाकात को लेकर तंज कसा है. कहा कि अगर पुत्र में कैपेसिटी होता तो अपने बल बूते पर अपना विरासत बनाता, लेकिन पिता के पैतृक संपत्ति के रूप में राजनीति को अपनाने वाले तेजस्वी यादव आज बिहार में फेल हो चुके हैं. यहां भी गठबंधन लड़खड़ा रही है. अब महाराष्ट्र में चले हैं बाल ठाकरे के परिवार से हाथ मिलाने और गलबहियां करने. जो बिहारी को अपमानित करने वाले व्यक्ति हैं, जो बिहार को और उत्तर भारतीय लोगों को अपमानित करने वाले लोग हैं वैसे लोगों से सत्ता के लिए ये गले मिलने जा रहे हैं. वहां भी कुछ हासिल होने वाला नहीं है.


यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव में कैपेसिटी नहीं', आदित्य ठाकरे से मुलाकात पर भड़की BJP, बिहारियों के अपमान की दिलाई याद