जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना की पुलिस की कस्टडी में गुरुवार को युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद नाराज लोगों ने थाने के बाहर जमकर बवाल किया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ और पुलिस के बीच पथराव व फायरिंग भी हुई. घंटों थाना परिसर रणक्षेत्र बना रहा. इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर कैम्प कर रही है. 


बाइक चोरी का आरोप था आरोप


जानकारी अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के लखावर गांव निवासी गिरिजेश कुमार उर्फ जैसी को बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने कस्टडी में रखा था. हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच शौच करने के बहाने वो टॉयलेट गया और मोबाइल के चार्जर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, जब युवक की मौत की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया.


एसपी ने खुद कर रहे हैं मॉनेटरिंग 


आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से थाने पर पथराव और फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए 5-6 राउंड हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों को उग्र होता देख खुद एसपी दीपक रंजन मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. स्थिति को देखते हुए थाना में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पथराव में दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः छपरा से ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरकतें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


ललन सिंह ने RJD के शासनकाल पर उठाए सवाल तो भड़कीं रोहिणी, पूछा- 90 से पहले की बात कौन करेगा चाचा?