वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में अवैध संबंध में पत्नी की ओर से पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है. मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी गांव का है, जहां 15 मई को मुन्ना भगत अपनी पत्नी को वापस अपने घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था. लेकिन पत्नी के घर पहुंचते ही वो गायब हो गया. जब उसके घर वालों ने पड़ताल की तो पता चला कि मुन्ना की मौत हो गई है और उसकी पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. 

घटना के बाद फरार है ससुराल वाले

इस पूरे मामले में मुन्ना के घरवालों ने पत्नी रेखा और उसके परिजनों के खिलाफ स्थानीय लालगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इधर, घटना के बाद से आरोपी पत्नी और ससुराल वाले फरार हैं. मुन्ना के परिजनों का आरोप है कि रेखा ने मुन्ना को फोन कर अपने मायके बुलाया और अपने परिजनों साथ मिलकर उसकी हत्या करा कर अंतिम संस्कार भी कर दिया.

एसडीपीओ ने कही ये बात

मुन्ना के परिजनों का आरोप है कि रेखा अवैध संबंधों के कारण मायके में ही रह रही थी. ऐसे में पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी. इस मामले में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. जल्द की मामले में खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

बिहारः मुख्य सचिव और कमिश्नर की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज, कहा- जालसाज सत्ता में बैठ मौत भी छुपा रहे

एंबुलेंस विवादः राजीव प्रताप रूडी ने खोला पप्पू यादव का चिट्ठा, अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं