मुजफ्फरपुरः मंगलवार को मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर अपराधियों ने कैश वैन को लूटने का प्रयास किया. कैश वैन में रखे गए 88 लाख रुपये को लूटने के लिए अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड पर कई राउंड फायरिंग भी की. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. सीसीटीवी में लूट के प्रयास की सारी घटना कैद हो गई है.


एक बाइक पर सवार होकर आए थे दो अपराधी


मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक के समीप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साहू पोखर ब्रांच का है. मंगलवार को बैंक के नीचे सड़क पर लगे कैश वाहन में करीब 88 लाख रुपये रखे जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने कैश वाहन की सुरक्षा में लगे कर्मियों पर गोली चली दी.


मौके से कई खोखा भी पुलिस ने किया बरामद


इस दौरान वे एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग करने लगे. सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी फायिरंग की गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान गार्ड को एक गोली लगी है जिसको इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है.


मौके पर नगर एसपी राजेश कुमार और डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान भी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों गार्ड की बहादुरी की वजह से बड़ी लूट की वारदात बच गई. कैश वैन में 88 लाख रुपये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. वहीं घायल पुलिसकर्मी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सुपौल में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, तेजाब भी फेंका; सात लोग जख्मी


एंबुलेंस विवादः राजीव प्रताप रूडी ने खोला पप्पू यादव का चिट्ठा, अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं