राज्य में अभी दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. इसके चलते आज (शुक्रवार) और कल (शनिवार) तक कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को राज्य में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. कुछ जिलों में बूंदाबांदी या बादल छाया रहेगा. चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Continues below advertisement

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण और भोजपुर में आज भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. दूसरी ओर दक्षिण बिहार में आज मॉनसून की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल सकती है. इस क्षेत्र में अधिक वर्षा, बिजली चमकने और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है. देर रात से ही इसका असर दिख रहा है.

पटना समेत कई जिलों में सुबह से छाए बादल

बीते गुरुवार (18 सितंबर, 2025) की देर रात तीन बजे के करीब मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी और किशनगंज के लिए येलो अलर्ट जारी किया. इन जिलों में बारिश हुई है. दक्षिण बिहार में पटना की बात करें तो कई इलाकों और अन्य जिलों में सुबह से बादल बने हुए हैं.

Continues below advertisement

24 घंटे में सबसे अधिक सुपौल में हुई बारिश

गुरुवार की दोपहर जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में पांच जिलों में भारी बारिश हुई. सबसे अधिक सुपौल में 123.4 मिलीमीटर, सीतामढ़ी में 118.6, पश्चिमी चंपारण में 79.4, मधुबनी में 77.4 और बेगूसराय में 75.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. सीवान में 62, पूर्णिया में 60, पटना के मनेर में 59.4, दरभंगा में 50, अररिया में 42.6, पूर्वी चंपारण में 38.2, किशनगंज में 37.2, सहरसा में 34.6 और गयाजी में 32.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई. 

राज्य के तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हुई. पटना में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम पारा 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक नालंदा के राजगीर में 33.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य के ज्यादातर जिलों में 31 से 32 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अररिया के फारबिसगंज में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आज (शुक्रवार) राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.