बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को हुई नवगठित बिहार प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया, जिसमें सर्वसम्मति से प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान को सौंप दी गई. बैठक में सदस्यों ने अपनी राय रखते हुए आलाकमान को अधिकृत करने का समर्थन किया और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के आह्वान पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित किया.
बिहार में पहली बार होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक
बैठक में 24 सितंबर को पटना में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक पर भी चर्चा हुई. आजादी के बाद पहली बार बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह है. इस अवसर पर तैयारियों को कार्यरूप देने पर जोर दिया गया.
इसके अलावा 26 सितंबर को प्रियंका गांधी की पहली बिहार जनसभा के मद्देनजर विशेष चर्चा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. हाल ही में प्रियंका गांधी राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में दरभंगा में शामिल हुई थीं और दो दिनों तक उसका हिस्सा रही थीं.
बैठक में पप्पू यादव समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद
बैठक में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, सीईसी सदस्य सांसद डॉ. जावेद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. शकील अहमद, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद मनोज राम, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़, मौजूद रहे. इस मौके पर कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की, जिनमें आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, आप के पूर्व जिला सचिव बी.डी. झा और व्यापारी बंशी धर झा प्रमुख हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के नए आरोपों पर बिफरे JDU-BJP नेता, क्या बोली RJD?