Bihar Weather News 8 May 2023: प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क हो चुका है. तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार (7 मई) को बिहार के चार जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. दो जिला बक्सर और खगड़िया में उष्ण लहर देखी गई. बक्सर में 5.1 और खगड़िया में 4.9 डिग्री के साथ सामान्य से अधिक गर्मी रही. आज सोमवार (8 मई) को भी कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार रहने वाला है. कई जिलों में उष्ण लहर की संभावना है.


बीते शुक्रवार से ही किसी जिले में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. आज से अगले पांच दिनों तक भी बिहार में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. साथ ही तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि के संकेत हैं. शुक्रवार से रविवार के बीच लगभग तीन से चार डिग्री तापमान में वृद्धि हुई है. बीते रविवार की अपेक्षा आज तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. आज पूरे राज्य में तपती गर्मी के साथ चिलचिलाती धूप रहेगी.


अगले पांच दिनों तक बढ़ेगा तापमान


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है. अगले पांच दिनों तक प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही कई जिलों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा भी चलेगी. कहीं-कहीं झोंके के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.


बक्सर में रहा सबसे अधिक तापमान


रविवार को लगभग दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के साथ चार जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दूसरे नंबर पर शेखपुरा रहा जहां का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खगड़िया में 40.5 और औरंगाबाद में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम तापमान सहरसा जिले के अगवानपुर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पटना में लगने वाले दरबार में किसका निकलेगा पर्चा? कौन हो सकता है शामिल? यहां जानिए हर जवाब