Bihar Weather News 4 May 2023: अप्रैल महीने में भीषण गर्मी और लहर चलने के बाद पिछले करीब दो सप्ताह से बिहार में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई स्थानों पर हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा से तापमान में गिरावट देखी गई, लेकिन आज गुरुवार से फिर बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज के बाद से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होगी.


आज कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. इनमें उत्तर-पश्चिम भाग के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रोहतास, भभुआ, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल जिले शामिल हैं. हालांकि इन जिलों में बहुत कम जगह पर बद्री नुमा मौसम देखने को मिल सकता है. राज्य के बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. तापमान में वृद्धि होगी. शुक्रवार (5 मई) से पूरे राज्य का मौसम लगातार अगले पांच से छह दिनों तक शुष्क रहेगा. कहीं भी वर्षा की  चेतावनी नहीं दी गई है. इसके अलावा तापमान में वृद्धि के साथ-साथ भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है.


बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?


बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी गई. 20 जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा के साथ ऑरेंज अलर्ट रहा, वहीं कुछ जिलों में बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई. कटिहार के मनिहारी में 17.2 मिलीमीटर, किशनगंज में 14.8 मिलीमीटर, मुंगेर शहरी क्षेत्र और उसके आसपास में 8.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.


मुंगेर के असरगंज में 6.2, तारापुर में 3.6 मिलीमीटर, बांका जिले के चंदन नगर में 2.6, बेलहर में 1.2 मिलीमीटर, दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में 2.6 मिलीमीटर, बक्सर में 1.5 मिलीमीटर, पटना जिले के फतुहा में 1.4 मिलीमीटर और भागलपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा बुधवार को ऑरेंज अलर्ट में सीतामढ़ी, सीवान और वैशाली जिला रहा जहां कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. मधेपुरा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर और जहानाबाद में येलो अलर्ट रहा. इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बद्री नुमा मौसम रहा.


31 से 34 डिग्री के बीच रहा औसत तापमान


बुधवार को तापमान में भी गिरावट देखी गई. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी जिले के पुपरी में 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि वाल्मीकि नगर में 36.3, बक्सर में 35.8, भागलपुर और वैशाली में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अन्य जिलों में औसत तापमान 31 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहा है. बुधवार को सबसे कम तापमान भागलपुर जिले के सबौर में 31 डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी पढ़ें- In Pics: शेरवानी में चेतन आनंद तो सुर्ख लाल जोड़े में दिखीं आयुषी, तस्वीर देख बोल उठेंगे- रब ने बना दी जोड़ी