हाजीपुर: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा (Goa) में अपराधों को अंजाम देते हैं. इस बयान के बाद बवाल मच गया है. इस पर 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि बिहारियों का सबसे बड़ा अपमान हुआ है. मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे तो मैं पटना में उनके खिलाफ केस करूंगा और गोवा पहुंच जाऊंगा. वहीं, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर सियासी घमासान कांग्रेस (Congress) के समर्थन पर उन्होंने कहा कि बिहार में भी बंद होनी चाहिए. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद, पीएफआई सभी दंगा कराती है.


देश के विकास में बिहारी मजदूरों की बड़ी भूमिका-पप्पू यादव 


पप्पू यादव ने कहा कि अगर गोवा से बिहारी मजदूर चले आएंगे तो गोवा में शौचालय तक नहीं बन पाएगा. देश के विकास में बिहारी मजदूर की बड़ी भूमिका है. देश के कोने-कोने में जमीन से लेकर आसमान तक बिहारियों का बहुत बड़ा योगदान है. गोवा के मुख्यमंत्री बिहारियों को अपराधी बता रहे हैं और 90% बिहारी प्रवासी मजदूर को लेकर अपराध हो रही है यह बताकर बिहारियों का अपमान करने का काम किए हैं. बिहारियों को अपमानित करने वाले और गाली देने वाले मुख्यमंत्री को माफी मांगनी होगी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व वैसे मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. 


'बिहार में भी बजरंग दल बैन कर देना चाहिए'


वहीं, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कहा अगर सरकार आई तो बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा. इस पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठन दंगा और हिंसा कराती है. ऐसे संगठन पर बिल्कुल बैन लगाना चाहिए और बिहार में भी बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद को बैन कर देना चाहिए, जिस तरीके से पीएफआई को बैन किया गया है.


पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला


'जाप' प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भगवान कभी नहीं हो सकते हैं. आपने बजरंग दल से बजरंग बली को जोड़ने का काम किया है. आपको देश के सामने माफी मांगनी होगी. बीजेपी भगवान को राजनीतिक फायदे के लिए यूज करती है. 


ये भी पढ़ें: Chetan Anand Wedding Photo: सीक्रेट शादी की पहली 'मुंह दिखाई', एक-दूजे के हुए चेतन और आयुषी, देखें तस्वीरें