Bihar Weather Update 20 November 2021: बिहार में लगातार मौसम बदल रहा है. लोगों को एक तरफ दिन में धूप मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शाम होते ही पारे में गिरावट भी हो रही है. शुक्रवार को गया राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके पहले गुरुवार को गया जिले का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह प्रदेश के अन्य इलाकों में भी रात में तापमान में गिरावट हो रही है. बिहार के अन्य भागों का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.


अरब सागर में कम दबाव


शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां मौसम दिन में सामान्य रहा. शाम में तापमान में गिरावट देखी गई. रात में बाहर रहने पर लोग ठंड का अनुभव कर रहे हैं. वहीं अल सुबह में कुहासा भी है. हालांकि गांवों के इलाकों में अल सुबह कुहासा अच्छा खासा दिखने लगा है. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. इस तरह की स्थिति शनिवार को भी बनी रहेगी.


यह भी पढ़ें- बिहारः कोईलवर के निलंबित सीओ के यहां EOU की छापेमारी, पत्नी के बैंक खाते में मिली अवैध तरीके से जमा की गई राशि


जारी रहेगा मौसम में बदलाव


बता दें कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Station) से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के बाद प्रदेश का आकाश साफ होने के आसार हैं. मौसम में बदलाव का क्रम अभी आगे भी जारी रहेगा. राज्य में अधिकतम तापमान औसतन 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह अभी बिहार में आगे भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा. बारिश होने की बहुत ही कम संभावना है.




यह भी पढ़ें- Bihar News: बढ़ता जा रहा जज की पिटाई का मामला, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- पहले ADJ ने जूता निकाला