Bihar Weather News 23 May 2023: बिहार में आज से मौसम बदलने जा रहा है. मंगलवार (23 मई) से शुक्रवार (26 मई) के बीच बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इन चार दिनों में प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. 10 मिलीमीटर से 50 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है. कई जिलों में ज्यादा भी होने की संभावना है. इसके अलावा मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. तीन से चार जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं. उत्तर बिहार में मौसम ज्यादा खराब होने की संभावना है.


बिहार के इन 25 जिलों के लोग रहें अलर्ट


मौसम विभाग की ओर से आज 24 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इनमें पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा शामिल है. इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा, तेज हवा, आंधी पानी या एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में बहुत हल्की या बद्री नुमा मौसम रह सकता है. कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि आंधी, पानी, वज्रपात और ओलावृष्टि से फसल एवं फलदार वृक्ष को नुकसान हो सकता है. झुग्गी-झोपड़ी, कच्चा मकान, जान माल, पशु की हानि, बड़े वृक्षों के गिरने की भी संभावना है. खराब मौसम में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है. बिजली के चमकने के दौरान पेड़ के नीचे ना छुपें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.


सोमवार को आठ जिलों में हुई बारिश


बीते सोमवार (22 मई) को राज्य के आठ जिलों के 16 स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. सबसे अधिक भागलपुर के पीरपैंती में 20 मिलीमीटर और कहलगांव में 8.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सुपौल के त्रिवेणीगंज में 11.4 मिलीमीटर, निर्मली में 10.6, मरौना एवं छतरपुर में 8.2, वीरपुर पांच मिलीमीटर वर्षा हुई है. अररिया के भरगामा में 7.6, रानीगंज में 6.2, कटिहार के कुर्सेला में 6.8, मधुबनी के झंझारपुर में 6.4, सहरसा के सोनबरसा में 6.4, सौर बाजार में 4.4, पूर्णिया के बनमनखी में 5.4, पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 4.2 और दरभंगा के जाले में 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.


राजधानी पटना में गिरा अधिकतम तापमान


सोमवार को राज्य के सभी जिलों में रविवार की अपेक्षा सोमवार को दो से तीन डिग्री तापमान में कमी देखने को मिली. राजधानी पटना में रविवार को 42 डिग्री तापमान के साथ हीट वेव की स्थिति थी तो वहीं सोमवार को पारा 3.6 डिग्री लुढ़क कर अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा. औरंगाबाद में रविवार को 44.4 डिग्री तापमान था तो सोमवार को 1.2 डिग्री की गिरावट हुई. सोमवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में ही रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Bahali Niyamawali: आपने भी ले रखी है ये डिग्री तो नहीं बन सकते हैं बिहार में शिक्षक, जानें नया आदेश