पटना: बिहार में बीते 12 जनवरी से ठंड (Bihar Weather) काफी बढ़ी हुई है जो अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अगले 2 से 3 दिनों तक बिहार में ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 25 जनवरी से दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय के पास पहुंचा. 25 से 27 जनवरी तक मौसम की स्थिति केवल ऊंचे पर्वतीय क्षेत्र प्रभावित रहेगा, जबकि अनुवर्ती विक्षोभ की गतिविधि का बड़ा प्रसार 28 से 1 फरवरी के बीच लंबे समय तक चलेगा. यह मैदानी इलाकों में प्रेरित चक्रवाती संरक्षण बनाएगा, जिसे पर्वतीय क्षेत्रों में  बर्फबारी एवं उत्तरी पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश का प्रसार और तीव्रता अधिक होने का पूर्वानुमान है, जिससे अभी ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है.


उत्तर बिहार में अधिक ठंड की चेतावनी
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 28 जनवरी से सक्रिय मजबूत पश्चिम विक्षोभ प्रवेश करने के कारण हवा के पैटर्न में बदलाव की वजह से भीषण ठंड कम हो जाएगी. इस सक्रिय विक्षोभ को गुजर जाने के बाद शरद मौसम की स्थिति फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह की शुरुआत तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. आज 26 जनवरी 75वां गणतंत्र दिवस के दिन राज्य के पटना सहित अधिकांश जिलों में ठंड में बढ़ोतरी के साथ सुबह में घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग के 12 जिलों में आज अधिक ठंड और शीत लहर की चेतावनी दी गई है, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा जिले में प्रमुख रूप से अधिक शीतलहर के साथ ठंड की संभावना है.


घना कुहासा रहने की संभावना 


राज्य के दक्षिणी इलाके में भी दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के बेगूसराय, नालंदा, पटना, नवादा, बांका, मुंगेर और जमुई जिले में ठंड रहने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ इन सभी जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. आज राजधानी पटना सहित कई जिलों में अधिक समय तक घना कुहासा रहने की संभावना है.


ठंड में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखा


बीते गुरुवार को पटना सहित कुछ कुछ जिलों में दिन के तापमान में बुधवार की अपेक्षा हल्की बढ़ोतरी रही, लेकिन ठंडी हवा के कारण ठंड में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखा. वहीं, न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट रही. गुरुवार को 24 जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. राजधानी पटना में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, दिन के तापमान में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. राजधानी पटना के तापमान में बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की बढ़ोतरी के साथ 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में CM पद चाहती है BJP, जेडीयू को दो डिप्टी CM देने पर राजी, नीतीश क्या चाहते हैं?