Weather Report Today: प्रदेश में आज भी बारिश के आसार हैं. बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. शाम होते ही मौसम ठंड हो गया. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की मानें तो 31 दिसंबर से ठंड बढ़ सकती है. नए साल के पहले दिन भी लोगों को ठंड का अच्छा अहसास होगा. पटना की बात करें तो बुधवार की सुबह से ही मौसम में बदलाव दिख रहा था. दोपहर से बारिश होने लगी. औरंगाबाद में सर्वाधिक 37.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी.


ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान


बुधवार को सिवान का जीरादेई 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे फूलगोभी, आलू और तिलहन फसल को काफी नुकसान पहुंचा. प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं सीमावर्ती बिहार में स्थित है. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से दक्षिण बिहार तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र से जुड़ी है. इसी के प्रभाव से बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले


आज कैसा रहेगा प्रमुख शहरों का तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात में आंशिक बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी है. भागलपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. रात में बादल छाए रहेंगे.


गया में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह बादल छाए रहेंगे लेकिन दिन में धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है. पूर्णिया में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है. पूर्णिया में भी बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- बिहारः औरंगाबाद में बिना कान और आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म, मुंह सामान्य आदमी से भी बड़ा और जीभ काफी लंबी