Bihar Weather Today: अप्रैल की शुरुआत हो चुकी है और राज्य में तापमान भी अपना रंग दिखाने लगा है. होली के बाद से पिछले पांच दिनों में प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. आज मंगलवार (2 अप्रैल) को एक-दो जिलों को छोड़कर अन्य शहरों में तापमान में वृद्धि होगी हालांकि तपिश वाली गर्मी नहीं रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने की चार या पांच तारीख के बाद तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना है. गर्मी के साथ लू चलने के संकेत हैं.


मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि पटना और गया हवाई अड्डा से प्राप्त आंकड़ों को देखा जाए तो राज्य में उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है. इसकी रफ्तार 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटा है. यही वजह है कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. चार या पांच अप्रैल से अधिकतम तापमान में वृद्धि का अनुमान है. आज मंगलवार को उत्तर पश्चिम दिशा से राज्य में आने वाली हवा के कारण रात और सुबह में मौसम काफी खुशनुमा रहेगा.


वैशाली में दूसरे दिन लगातार रहा सबसे अधिक तापमान


वहीं दूसरी ओर प्रदेश में तापमान की बात करें तो आज भी हल्की वृद्धि होगी. हालांकि हवा के चलने के कारण गर्मी का ज्यादा एहसास नहीं होगा. पिछले पांच दिनों से राज्य के अधिसंख्य जिलों में तापमान 36 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. बीते सोमवार (01 अप्रैल) को सबसे अधिक तापमान लगातार दूसरे दिन वैशाली जिले में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इसके पहले रविवार को सबसे अधिक तापमान वैशाली में ही 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. सोमवार से राज्य के अधिकतर भागों में तेज हवा चलने लगी है जिससे तापमान में हल्की कमी आई है. सोमवार को राजधानी पटना के तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है. रविवार के मुकाबले सोमवार को पटना में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सोमवार को वैशाली के अलावा सीवान के जीरादेई, नवादा, शेखपुरा और मधुबनी में 38 से लेकर 39 डिग्री के बीच तापमान रहा. आज मंगलवार को भी राज्य के दक्षिणी भागों में 38 से 40 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Purnea Lok Sabha Seat: पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों की छवि है बाहुबली, पूर्णिया सीट से कौन किस पर पड़ेगा भारी?