Hajipur News: हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजकिशोर उच्च विद्यालय में आज (01 अप्रैल) भारी हंगामा हो गया. इस स्कूल में पढ़ रही छात्राओं ने गणित पढ़ने वाले शिक्षक विकास कुमार पर गंभीर आरोप लगाया. छात्राओं का कहना है कि शिक्षक विकास कुमार क्लासरूम बंद करके अश्लील हरकत करता है. लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को टच करता है. विरोध करने पर आरोपी शिक्षक स्कूल से नाम काटने का धमकी देता था. वहीं, पीड़ित लड़की ने आज अपने घर के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा. 

Continues below advertisement

पुलिस कर्मी का मैगजीन गायब

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल में पुलिस पहुंची. स्कूल पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का भारी आक्रोश को झेलना पड़ा. ग्रामीण पुलिस कर्मी के मैगजीन निकालकर भाग निकले. वहीं, कई घंटों तक आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बनाकर रखा था. बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाने के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई. 

Continues below advertisement

'आरोपी शिक्षक को मिले कड़ी से कड़ी सजा'

वहीं, स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक विकास कुमार कई सालों से लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते हैं. प्राइवेट पार्ट को टच करते हैं. इससे पहले कोई लड़की सामने नहीं आई थी, लेकिन आज हम लोग के साथ हुआ है. हम लोग ने इसका विरोध किया है. हम लोग चाहते हैं कि आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

सभी बिंदुओं पर जांच पर की जा रही है- थाना प्रभारी 

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल में शिक्षक ने लड़की के साथ छेड़खानी की है, जिसके बाद हंगामा हुआ है. हम लोग पहुंचे. सभी बिंदुओं पर जांच पर की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी के बंदूक से मैगजीन गायब हो गया है फिलहाल हालात कंट्रोल में है.

ये भी पढे़ं: Supaul Firing: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुपौल, इलाके में दहशत, फायरिंग में चार घायल