बिहार में ऐसा लग रहा है कि ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की कमी नहीं है. विजिलेंस की टीम बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर रही है लेकिन इसका डर नहीं दिख रहा है. मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को निगरानी की टीम ने रोहतास में अब घूस लेते हुए विनोद ठाकुर नाम के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया. 

Continues below advertisement

यह कार्रवाई बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में की गई है. मंगलवार की सुबह पटना से पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के चपरासी विनोद कुमार ठाकुर को एक लाख 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.

जमीन विवाद के निपटारे के लिए मांगे गए थे रुपये

बताया जाता है कि धनगांई गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर के जमीन विवाद के मामले को निपटाने के लिए विनोद कुमार एक लाख 60 हजार रुपये की डील कर चुके थे. तय रकम में से एक लाख 16 हजार रुपये लेते वक्त विजिलेंस की टीम ने उन्हें दबोच लिया.

Continues below advertisement

निगरानी के डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद ही जाल बिछाया गया था. पैसे के लेन-देन के दौरान ही चपरासी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसे पटना ले जाकर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

दो-तीन महीने में सातवीं कार्रवाई 

गौरतलब है कि रोहतास जिले में पिछले 2-3 महीनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह सातवीं बड़ी कार्रवाई है. लगातार हो रही विजिलेंस और सीबीआई की छापेमारी से जिले के भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि अभी हाल ही में बेगूसराय और मधेपुरा में भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी. अब रोहतास में हुई है. इस तरह के एक्शन के बाद भी घूसखोर कर्मचारी-अधिकारी मान नहीं रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections: PM मोदी के दम पर बिहार चुनाव जीतने का प्लान! BJP ने रवाना किए 243 रथ, क्या है रणनीति?