बेगूसराय में मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को होमगार्ड जवान के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है. बड़ी बलिया स्थित कैंपस में होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.

Continues below advertisement

घायलों को बलिया पीएचसी में कराया गया भर्ती

दोनों तरफ से चलाए गए ईंट-पत्थर में करीब दो दर्जन से अधिक होमगार्ड के जवान घायल हो गए. घायलों में एक-दो की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. घटना के बाद सभी घायल होमगार्ड के जवानों को बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद ट्रेनिंग कैंप में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

एंबुलेंस को किया क्षतिग्रस्त, चालक को पीटा गया

मौके पर लगी एक एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. एंबुलेंस के चालक ने बताया कि आपस में दो होमगार्ड के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट से होते-होते पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. उसने कहा कि जब वह एंबुलेंस लेकर आ रहा था तो उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई है. 

Continues below advertisement

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस

इस घटना के बाद मौके पर बलिया थाना एवं डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है. उधर गंभीर रूप से जो जवान घायल हुए हैं उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया था. जांच और बयान के बाद स्पष्ट तौर से पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है और कैसे दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें- नए संकल्प के साथ फिर 'यात्रा' पर निकले तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह बोले- 'नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी…'