हाजीपुर: बिहार में भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारियों के द्वारा घूस लेने का सिलसिला जारी है. बिहार के हाजीपुर से एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी केस पर कार्रवाई करने के बदले में फोन पर रुपये मांग रही है. बुधवार (20 सितंबर) को वायरल ऑडियो सामने आया. इसके बाद वैशाली के एसपी रवि रंजन ने फोन पर पैसे मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.


रिश्वतखोर महिला पुलिस अधिकारी पूनम कुमारी को केस का आईओ बनाया गया था. पूरा मामला हाजीपुर के महनार थाने का है. इस थाने में अवर निरीक्षक के पद पर पूनम कुमारी हैं. थाना क्षेत्र के लावापुर पूर्वी टोला के रहने वाले सिंटू राय और रामानंद राय के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद 29 अगस्त को थाने में सिंटू राय की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी.



पैसे लेने के बाद भी नहीं की गई थी कार्रवाई


पूनम कुमारी ने सिंटू राय से न्याय दिलाने और मदद के नाम पर पैसे की मांग कर दी. इस मामले में सिंटू राय ने कहा कि 25 हजार की डिमांड की गई थी. हमने एक बार 5000 और एक बार दस हजार रुपये दिए हैं. 10 हजार और बाकी था जो देना था. पैसे लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई थी.


वायरल ऑडियो में क्या बातचीत है?


सिंटू राय ने पूनम कुमार को फोन कर केस को देखने के लिए कहा. इस पर पूनम कुमारी ने कहा कि अभी हम रेस्ट में हैं. आपको जो हम बोले थे आप करते ही नहीं है, बोलते हैं बाद में करेंगे. सिंटू राय ने कहा कि हमारी भी बात सुनिए मैडम हम भी इंसान ही हैं, पत्नी बीमार है जिसको लेकर हम इलाज से परेशान हैं. पूनम कुमार ने कहा कि जहां तक सकने की बात नहीं है, हम जो कह दिए हैं वही होगा. वैसे अभी हम फिलहाल बीमार हैं तो जान देकर करें. पूनम कुमारी ने यह भी कहा कि कांस्टेबल की तरह करके जो चले गए हैं उसमें सोचिएगा कि काम हो जाए तो संभव नहीं है.


महनार एसडीपीओ को दी गई जांच की जिम्मेदारी


ऑडियो वायरल होने के बाद तत्काल वैशाली जिले के एसपी ने पूनम कुमारी को निलंबित कर दिया है. महनार एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दी है. विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती