पटना: स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की टीम ने गुरुवार (21 सितंबर) की सुबह बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. कार्यपालक अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है. बिहार साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में कार्यरत संजीव कुमार गुप्ता पर पीसी एक्ट 1988 13(2)r/w, 13(1)(b) के तहत 19 सितंबर को ये मामला दर्ज किया गया है.


कितने की संपत्ति अर्जित करने का है आरोप?


स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से रिलीज जारी कर छापेमारी के बारे में जानकारी दी गई है. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने एक लोक सेवक के रूप में काम करते हुए अवैध रूप से और जानबूझकर लगभग 1,03,89,713 रुपये की संपत्ति अर्जित की है.



कहां-कहां विजिलेंस की टीम कर रही छापेमारी?


सर्च वारंट के आधार पर विजिलेंस की टीम के द्वारा कार्यपालक अभियंता के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है. बांका के साथ पूर्णिया, भागलपुर और पटना में छापेमारी हो रही है. विजिलेंस की ओर से यह भी बताया गया है कि चल और अचल दोनों संपत्तियां पटना (दानापुर) और अन्य जगहों पर बनाई गई हैं.


बांका और भागलपुर से नकद मिलने की सूचना


जानकारी के अनुसार, विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार पूर्णिया के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बांका में सरकारी आवास में छापेमारी के दौरान चार लाख रुपये कैश मिले हैं. कुछ कागजात की निगरानी द्वारा जांच की जा रही है. भागलपुर स्थित आवास से भी 12 लाख रुपये कैश मिलने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी हो जाने के बाद विजिलेंस की टीम द्वारा इस मामले की आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Education Minister: बैकफुट पर आए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर? 'भगवान' और 'ईश्वर' का नाम लेते हुए अब कही ये बात