मोतिहारी: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव का राज्य भर में असर दिख रहा है. पटना समेत कई जिलों में गुरुवार देर रात से ही तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हो गया है. प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले में मौसम की मार देखने को मिल रही है. यहां बीते शाम से लगातार बारिश हो ही है. वहीं, शुक्रवार की सुबह ओलावृष्टि का भयंकर प्रकोप देखने को मिला, जिसके बाद लोग घर में दुबक गए हैं.




सड़क पर दिखी बर्फ की परत


ठंड में आलोवृष्टी की वजह से सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. इधर, किसान अपने नुकसान को लेकर परेशान हैं. जिले का हरसिद्धि प्रखंड जो सब्जी की खेती के लिए प्रसिद्ध है, वहां खूब ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों के फसलों की काफी क्षति हुई है.


बिहार में जल्द होगी सरकारी शिक्षकों की बहाली! शिक्षा विभाग की बैठक में CM नीतीश ने कही ये बड़ी बात





किसानों के खेत में कल तक गेहूं, मक्का, मसूर, आलू सहित कई तरह के फसल लहलहा रहे थे, पर बेमौसम बारिश ने किसानों के फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. साथ ही काड़ाके की ठंड में हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है. लोग घर में कैद हो गए हैं. शहर की गलियां सूनी हो गई हैं. इधर, मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसे में लोग घर में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं. वहीं, किसान टकटकी निगाह से मदद के लिए सरकार की ओर देख रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, फिर जा सकते हैं जेल, 15 फरवरी को इस मामले में फैसला सुनाएगी कोर्ट


Bihar Politics: BJP के निशाने पर लालू के दोनों 'लाल', तेजस्वी यादव को बताया 'दिव्यांग' तो तेज प्रताप को कह दिया पलटूराम