Bhojpuri International Song: पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना लॉलीपॉप लागेलु (Lollypop Lagelu) पहले ही इंटरनेशनल हो चुका है, लेकिन अब यह गाना चीन तक पहुंच गया है. यानी मंदारिन बोलने वाले लोगों की जुबान पर भी अब पवन सिंह का यह गाना है. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान पवन के गाने लॉलीपॉप लागेलु पर यहां के लोग झूमते दिख रहे हैं.
इस गाने से स्टार बन गए थे पवन सिंह
पवन सिंह का यह गाना साल 2008 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसने एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया. पवन सिंह आज इंडस्ट्री के इकलौते कलाकार हैं, जिनके गाने को इंटरनेशनल फेम मिला है. लॉलीपॉप लागेलु आज दुनिया भर में लोगों के बीच पॉपुलर है. चाहे वो अफ्रीका हो, लंदन हो, अमेरिका हो या अब चीन, हर जगह लोगों को पवन का यह गाना झूमने को मजबूर कर देता है. इस गाने से पवन सिंह रातो रात स्टार बन गए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU विधायक की ‘गलती’ पर ‘फंसे’ CM नीतीश! RJD ने शेयर किया वीडियो, कहा- जब सरकार के पास काम ना हो...
लंदन में शूटिंग कर रहे हैं पवन सिंह
वहीं, अपने गाने को मिल रही सफलता के बाद पवन सिंह भी गदगद हैं, जो फिलहाल लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. पवन सिंह ने चीन के लोगों को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए सीमाएं नहीं होतीं. कलाकार की कला पसंद आना उसके सबसे बड़ी सफलता होती है. जब गाना लॉलीपॉप लागेलु रिलीज हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन यह गाना ग्लोबल हो जाएगा. गाने को आज ग्लोबल पहचान मिला, इससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी समाज का भी मान बढ़ा है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना के 'बदतमीज’ थानेदार को SSP ने दी क्लीन चिट, कहा- महिलाओं ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा था, जानें पूरा मामला