आरा: बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित न्यू ओवर ब्रिज के पास की है. मिली जानकारी अनुसार मृतक जवाहर टोला निवासी वीरेंद्र पासवान उर्फ चुन्नू पासवान का 18 साल का बेटा अंकित कुमार है. उसने इसी साल डी.ए.वी पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. 


पूजा के लिए फूल लाने गए थे दोनों


वहीं, जख्मी युवक उसका दोस्त है, जो पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद का 18 साल का बेटा सागर कुमार है. वह बचपन से ही जवाहर टोला स्थित अपने नानी के घर रह कर पढ़ाई करता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों बाइक से पूजा के लिए फूल लाने रेलवे स्टेशन के पास गए थे. 


लौटने के दौरान हुआ हादसा


इसी दौरान वापस लौटने के क्रम में प्राइवेट बस स्टैंड स्थित न्यू ओवर ब्रिज पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी अंकित कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजनों ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पप्पू यादव ने कसा तंज, ‘सरकार चलाने में फेल तो वोट के लिए खेल’


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार NDA में घमासान! रेणु देवी के बाद गिरिराज सिंह ने CM नीतीश को घेरा