दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार को बारिश के पानी में डूबे से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के सदर प्रखंड के शीशों पश्चमी पंचायत के माधोपुर गांव की है. मिली जानकारी अनुसार माधोपुर गांव निवासी भोगी मिश्र के दो बेटे सत्यम कुमार और शिवम कुमार बारिश की वजह से हुआ जलजमाव देखने गए थे. इसी क्रम में सत्यम का पांव फिसल गया और वो पानी में डूबने लगा. 


भाई को बचाने के चक्कर में हुई मौत


इधर, अपने भाई को डूबता देख शिवम ने शोर मचाते हुए भाई को बचाने की कोशिश की. लेकिन शिवम ने भी अपना नियंत्रण खो दिया और वो भी डूब गया. बच्चों के पानी में डूबने की खबर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को पानी से निकाला, तबतक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों की मौत की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


कार्रवाई में जुटी पुलिस 


इधर, बच्चों की मौत के बाद मौके पर भीड़ लग गई. मौत की सूचना मिलने पर मुखिया शमशे आलम घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: 'तालाब' में तब्दील हुआ थाना और डाकघर, घुटने भर पानी में आने-जाने को मजबूर कर्मचारी


Yaas Cyclone: देखते-देखते दो हिस्सों में टूट गया पक्का मकान, जोरदार आवाज सुनकर सहमे लोग