मधुबनी: कोरोना महामारी के बीच आए 'यास' तूफान ने बिहार के मधुबनी जिले में जमकर तबाही मचाई. यास ने पूरे जिले में अपना असर दिखाया. तेज हवा और बारिश की वजह से शहर के वार्ड 29 स्थित कन्हैया महासेठ का पक्का मकान ढह गया. तीन दिन की भारी बारिश और आंधी के बाद शनिवार सुबह 6 बजे कन्हैया महासेठ का मकान दो हिस्से में टूटकर जमींदोज हो गया.


जोरदार आवाज सुनकर सहमे लोग


'यास' की वजह से मकान के पिछले हिस्से में आया दरार धीरे-धीरे इस कदर बढ़ा कि मकान का पिछला टूटकर कर अलग हो गया. मकान गिरने की आवाज से मकान में सोए हुए लोग और पड़ोसी सहम गए. आननफानन सभी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में जुट गए. गनीमत ये रही की घटना में किसी के जान की क्षति नहीं हुई. घटना के संबंध में कन्हैया महासेठ ने कहा कि उनका घर बारिश की वजह से पूरी तरह तबाह हो गया.


शहर के तमाम होर्डिंग और बैनर हुए क्षतिग्रस्त


वहीं, मधुबनी के शहरी क्षेत्र के तमाम होर्डिंग और बैनर को यास तूफान ने पूरी तरह तबाह कर दिया. शहर का शायद ही कोई होर्डिंग या बैनर होगा जो सही सलामत बचा हो. वहीं, आंधी की वजह से शहर के टेलीफोन एक्सचेंज का सामने के हिलते हुए यूनिपोल का वीडियो भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ग्रामीण इलाकों में घर और फसल 


बता दें कि मधुबनी के ग्रामीण इलाकों में भी यास तूफान ने तीन दिनों में भारी तबाही मचाई है. ग्रामीण इलाकों के कई कच्चे मकानों को तूफान ने क्षति पहुंचाई. कई लोग घर टूट जाने की वजह से बेघर हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. 


मधेपुर के बकुआ पंचायत के मुखिया पच्चू ने एबीपी न्यूज को बताया कि यास तूफान ने उनके इलाके में भारी तबाही मचाई है. शायद ही कोई घर होगा जिसको तूफान से कोई क्षति नहीं हुई हो. तूफान ने जिले के दूरसंचार व्यवस्था और इंटरनेट सर्विस को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे में लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


मांझी की नीतीश कुमार को नसीहत, लॉकडाउन समाधान नहीं; कोविड से निपटने के लिए करें ये काम


DMCH में जलजमाव पर भड़के पप्पू यादव, मंगल पांडेय पर साधा निशाना, कहा- 'बेशर्म' स्वास्थ्य महकमा...