1) भोजपुर में श्मशान घाट से मिली किशोर की लाश


भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के पास एक श्मशान घाट से 15 वर्षीय किशोर का शव गुरुवार (8 जून) की शाम पुलिस ने बरामद किया. किशोर का नाम रियाज अहमद है जो कटेया गांव के रहने वाले राज अहमद का पुत्र था. वह बुधवार की शाम से ही गायब था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया. Read More


2) तेजस्वी बोले- पीएम मोदी के रथ को रोकेंगे नीतीश


बीजेपी को परास्त करने के लिए क्या 1990 वाले सीन को दोहराया जा सकता है? 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी तो सभी पार्टियां कर रही हैं और इस बीच बयानबाजी का दौर भी लगातार चल रहा है. गुरुवार (8 जून) को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह आडवाणी के रथ को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने 1990 में रोका था उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ को भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार रोकेगी. Read More


3) मांझी का मन डोल रहा है? ले सकते हैं बड़ा फैसला


बिहार में महागठबंधन की सरकार है और इसमें सात पार्टियां हैं. इस गठबंधन में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी शामिल है. बीजेपी महागठबंधन के छोटे-छोटे दलों को अपने पाले में करके 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी 25 जुलाई को बड़ी घोषणा करने वाले हैं. उम्मीद है कि वह एनडीए का दामन थामेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही नीतीश कुमार से दूरी बना ली है. वह भी एनडीए का दामन थाम सकते हैं. महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी का भी मन डोल रहा है. सियासी गलियारे में कई कारण बताते हुई ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. Read More


4) बिहार में कब तक आएगा मॉनसून? देखें मौसम


बिहार में पिछले 15 दिनों से लगातार भीषण गर्मी का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी हुई है. इस बीच लोगों के लिए राहत की खबर है कि गुरुवार (8 जून) को केरल से मॉनसून की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में भी एक सप्ताह लेट मॉनसून आया है. बिहार में मॉनसून की मानक तिथि 13 जून थी तो इस हिसाब से 18 से 20 जून तक बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. Read More


5) राधा मोहन सिंह बोले- एक देश में दो तरह के कानून नहीं


पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरा होने पर बीजेपी (BJP) पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (8 जून) को मोतिहारी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने कहा कि एक देश में दो तरह का कानून नहीं रहेगा. धर्म के आधार पर अलग-अलग कानून नहीं बनाए जाएंगे क्योंकि सभी के शरीर में एक ही रक्त है. इस देश में रहने वाले सभी के पुरखे एक ही थे. Read More