मोतिहारी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरा होने पर बीजेपी (BJP) पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (8 जून) को मोतिहारी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने कहा कि एक देश में दो तरह का कानून नहीं रहेगा. धर्म के आधार पर अलग-अलग कानून नहीं बनाए जाएंगे क्योंकि सभी के शरीर में एक ही रक्त है. इस देश में रहने वाले सभी के पुरखे एक ही थे.


अब राधामोहन सिंह की ओर से दिए गए उक्त बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गायघाट में बीजेपी की ओर से कार्यक्रम किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में  बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री  शांतनु ठाकुर भी पहुंचे थे. साथ में पूर्वी चंपारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे. 


जम्मू कश्मीर में 370 हटाए जाने पर की चर्चा


राधा मोहन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर में हटाए गए 370 की चर्चा की. कहा कि इस देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं बनेगा. नरेंद्र मोदी ने 370 हटाकर हिंदुस्तान का हिस्सा बनाया. तीन तलाक को खत्म किया गया. जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि लगता ही नहीं था कि यह हिंदुस्तान में है.


शांतनु ठाकुर ने क्या कहा?


इस मौके पर पहुंचे शांतनु ठाकुर ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश के युवाओं को रोजगार और नौकरी से जोड़ने की बात बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश कोविड जैसी महामारी के बावजूद अर्थव्यवस्था में मजबूत रहा है.


कार्यक्रम के दौरान नेताओं के साथ बीजेपी विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना भी मौजूद थे. बता दें कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री बिहार आएंगे तो…', तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, विपक्षी एकता पर बोले- सिर्फ एक नेता से नहीं हो पा रही बात