भागलपुर: पति से जेल में मिलने के लिए गई गर्भवती पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई. यह पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है. मंगलवार (6 जून) को महिला अपने पति से मिलने के लिए भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा पहुंची थी. पति से मुलाकात के दौरान पत्नी ने जैसे ही पति का चेहरा देखा तो वह गिरकर बेहोश हो गई. परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
भागलपुर के घोघा गोविंदपुर के रहने वाले गुड्डू यादव और घोघा जानीडीह की पल्लवी यादव की दो साल पहले शादी हुई थी. दोनों ने लव मैरिज किया था. पल्लवी आठ महीने की गर्भवती थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. कुछ दिन पहले विनोद यादव और गुड्डू यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद गुड्डू यादव को जेल भेजा गया था. बीते करीब आठ महीने से वह जेल में है. मंगलवार को उसकी पत्नी मिलने के लिए गई थी.
'पुलिस की मनमानी के कारण गई भाभी की जान'
बेहोश होने के बाद पल्लवी वहीं गिर गई. आनन-फानन में मायागंज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में गुड्डू के भाई विक्की यादव ने मीडिया से कहा कि पुलिस की मनमानी के चलते उसकी भाभी की जान गई है. उसके भाई को पुलिस ने पैसे लेकर जबरन जेल भेज दिया. विरोधी पैसे वाले हैं. उनसे पैसे लेकर पुलिस ने उनके भाई को जेल भेजा है. आज पूरा घर बिखर गया. इसकी जिम्मेदार सिर्फ पुलिस है. वहीं पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पति को सुरक्षा के बीच जेल से बाहर जाने की इजाजत दी गई.
इस मामले को लेकर केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने फोन पर बात करते हुए कहा कि महिला पल्लवी यादव अपने पति गोविंद यादव उर्फ गुड्डू यादव से मिलने आई थी. इसी दौरान महिला की तबीयत बिगड़ी और वह वहीं जमीन पर गिर गई. महिला की मौत हो गई है. देखने से यह प्रतीत हुआ कि उसे हार्ट अटैक आया होगा.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: 'जिसकी लाठी, उसकी भैंस', चार शब्द कहते हुए नीतीश सरकार के लिए बड़ी बात कह गए PK