1) AAP ने लगाया पोस्टर- 'देश के लाल, केजरीवाल'


23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. इसमें देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. बैठक विपक्षी एकता के लिए होने वाली है, लेकिन पटना में लगे बैनर पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि पार्टी के नेता अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं. पोस्टर के जरिए अपने नेता को सुपर बता रहे हैं. पटना के चौक-चौराहों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है 'देश के लाल, केजरीवाल'. पोस्टर लगाने वाले आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी आरएन सिंह हैं. Read More


2) अश्विनी कुमार चौबे का नीतीश पर हमला


बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टी के नेताओं की बैठक होने वाली है. पटना में लगभग तैयारी पूरी हो गई है. कई नेताओं के एक दिन पहले आने की भी सूचना है. इन सबके बीच बुधवार (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई गांधी आ जाए, पलटू राम पलट जाएंगे और अंत में इन सब लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी. Read More


3) जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बुधवार (21 जून) को इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी. जेपी नड्डा 24 जून को बिहार आने वाले थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यकाल का नौ साल पूरा हुआ है. इसको लेकर बिहार के झंझारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. Read More


4) सुशील मोदी बोले- कांग्रेस मुक्त भारत के लिए हो रही बैठक


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने योगाभ्यास किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता ने 23 जून की होने वाली बैठक पर भी तंज कसा. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता की जो बैठक हो रही है वो बीजेपी मुक्त भारत नहीं, कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का बयान ममता बनर्जी द्वारा दिया जा रहा है कि बंगाल में सिर्फ टीएमसी चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस नहीं इससे साफ पता चलता है कि यह बैठक बीजेपी मुक्त नहीं कांग्रेस मुक्त भारत जरूर बना देगी. Read More


5) योग के दौरान पशुपति पारस की बिगड़ी तबीयत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बुधवार (21 जून) की सुबह पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोनहारा घाट पहुंचे थे. योग के दौरान बीच से पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण प्रॉब्लम हुआ है. ऐसे में वह योग नहीं कर पाए. योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे. इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया. Read More