पटनाअंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने योगाभ्यास किया. इस दौरान मंगल पांडेय समेत बीजेपी के कई अन्य नेता भी थे. सुशील मोदी ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसकी शुरुआत 2014 में की थी और अब भारत के साथ पूरा विश्व इसे अपना रहा है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता ने 23 जून की होने वाली बैठक पर भी तंज कसा. 


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता की जो बैठक हो रही है वो बीजेपी मुक्त भारत नहीं, कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का बयान ममता बनर्जी द्वारा दिया जा रहा है कि बंगाल में सिर्फ टीएमसी चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस नहीं इससे साफ पता चलता है कि यह बैठक बीजेपी मुक्त नहीं कांग्रेस मुक्त भारत जरूर बना देगी.



सुशील मोदी ने जेडीयू पर बोला हमला


वहीं दूसरी ओर सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू पर निशाना साधा. कहा कि अगर आज विश्व के 150 से भी ज्यादा देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है तो क्या ये बीजेपी का कार्यक्रम है? बीजेपी नेता ने कहा कि जब वह सरकार में थे तो उस वक्त भी जेडीयू के लोग शामिल नहीं होते थे. राजनीति को योग से दूर रखना चाहिए.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब 2014 में अमेरिका गए थे तो उस वक्त यूनाइटेड नेशन को उन्होंने संबोधित किया था. आग्रह किया था कि 21 जून जो साल का सबसे बड़ा दिन होता है उस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाए. यह खुशी की बात है कि यूनाइटेड नेशन ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. प्रतिदिन लोगों को इसे अपनाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: CM नीतीश फिर पलट जाएंगे? अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, बताया विपक्षी एकता के अंत में क्या होगा