हाजीपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बुधवार (21 जून) की सुबह पशुपति कुमार पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोनहारा घाट पहुंचे थे. योग के दौरान बीच से पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया. 


दिल्ली जाकर कराएंगे एम्स में इलाज


केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण प्रॉब्लम हुआ है. ऐसे में वह योग नहीं कर पाए. योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे. इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया.



खड़े नहीं हो पार रहे थे पशुपति कुमार पारस


दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समर्थकों के साथ कोनहारा घाट पहुंचे थे. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी थे. इस दौरान लोगों के साथ योग करना शुरू किया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि पशुपति कुमार पारस खड़े नहीं हो पा रहे थे. दो लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया.


मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हुई थी घटना


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान घटना हुई थी. उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी. इसके कारण नस मांसपेशी में घुस गया. इसके चलते दिक्कत हो रही है. हालांकि वह एक डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं. ज्यादा देर योग नहीं कर पाए. तबीयत ठीक है, लेकिन दिल्ली में जाकर एम्स में इलाज करा लूंगा. आज योग दिवस था तो हाजीपुर आना ही था. योग भी करना था. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक या अपनी-अपनी तैयारी? AAP ने लगाया पोस्टर- 'देश के लाल, केजरीवाल'