मुजफ्फरपुर: बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज मुजफ्फरपुर के औराई निवासी किसान गोपाल प्रसाद साही से मुलाकात करेंगे. वहीं, वे उनके देववती जैविक उद्यान में की जा रही जैविक खेती को भी देखेंगे. मोहन भागवत के आने लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. सड़कों से लेकर हर एक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इधर, आरएसएस प्रमुख के आने की वजह से गोपाल साही भी काफी खुश हैं.


बिहार दौरे पर आए हैं मोहन भागवत


बता दें कि तीन दिवसीय दौरे के तहत बिहार आए मोहन भागवत शुक्रवार की देर शाम मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय पहुंचे थे. जहां, शनिवार को उन्होंने संघ कार्यालय में बैठक की थी. इस दौरान वे कार्यर्ताओं से मुखातिब हुए थे और कई विषयों पर चर्चा की थी. वहीं, आज वे औराई स्थित राजखण्ड गांव जाएंगे जहां किसानों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से किये जाने वाले जैविक खेती को देखेंगे और किसान गोपाल प्रसाद शाही से मुलाकात भी करेंगे.


गोपाल साही ने कही ये बात


इस संबंध में किसान गोपाल शाही ने बताया कि उनके द्वारा की जाने वाली खेती में वो अपने उत्पादन को अपने उत्पाद के रूप में पेश करते हैं. वहीं, संघ प्रमुख के आने के बात पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में साधना की है, आज वह पूरी हो गई है.


क्या करते हैं गोपाल साही?


बता दें कि किसान गोपाल साही अपनी जमीन पर एकीकृत कृषि प्रणाली के तहत जैविक खेती कर रहे हैं. साथ ही गोपाल इलाके के लोगों को जैविक खेती करने के लिए बढ़ावा देते हैं. उनके खेत में साढ़े तीन एकड़ में पोखर है. इसके अतिरिक्त महोगनी, नींबू, आम और सतावर के पेड़ हैं. वे हर साल 20 हजार इमारती लकड़ी के पौधे तैयार कर वन विभाग को सौंपते हैं. वहीं, तेलहन, दलहन और सब्जी की खेती करते हैं.


यह भी पढ़ें -


तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- हम पर टिका-टिप्पणी करने से चलती है उनकी राजनीति



डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान- RJD में प्रताड़ित जगदानंद सिंह का हम BJP में करेंगे स्वागत