पटना: नुसरत परवीन ने कहा कि मेरा बेटा मरगूब अहमद दानिश हमेशा घर में रहता था. दिन भर फोन चलाता था. जब हम लोग फोन उससे लेते थे तो लड़ने लगता था. हम लोग से मारपीट करता था. मेरा गला दबाने लगता था. रात भर सोता नहीं था. फोन में दिनभर क्या करता था यह हम लोग को नहीं पता, लेकिन कोई गलत काम वह नहीं कर सकता है. मेरा बेटा मरगूब मानसिक रूप से बीमार है. पटना एम्स में उसका इलाज हुआ था. बेटे का मेडिकल रिपोर्ट दिखाते नुसरत परवीन ने कहा कि कई बार फोन में गाने सुनता था. गंदी तस्वीरें व गंदी फिल्म देखता था.


नुसरत परवीन ने बताया कि बाथरूम में मैं उसको नहलाती थी. बाथरूम से बिना कपड़े के घर में घुस जाता था. वह मानसिक रूप से बहुत बीमार था. गजवा ए हिंद का वाट्सएप ग्रुप चलाता था या नहीं यह मुझे नहीं पता, पर वह कभी विदेश नहीं गया. पासपोर्ट उसका बना नहीं है, जबकि पुलिस कह रही है कि वह विदेश में नौकरी करता था. वह पढ़ा-लिखा भी नहीं है. पाकिस्तान या कश्मीर के किसी आतंकी संगठनों से वह नहीं जुड़ा है. उसका कोई दोस्त नहीं है.


ये भी पढ़ें- Arrah Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया आरा शहर, बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या की


पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से संबंध


बता दें पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस मामले में अभी तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ से भारत विरोधी वाट्सएप ग्रुप चलाने के आरोप में 26 वर्षीय एक युवक मरगूब अहमद दानिश को गिरफ्तार किया था. उसके पाकिस्तानी चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी संबंध होने की जानकारी पुलिस ने दी थी. फुलवारी शरीफ से उसकी गिरफ्तारी हुई थी.


2023 में जिहाद करने था प्लान


पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा था कि वह गजवा ए हिंद नाम से वाट्सएप ग्रुप चलाता था. पाकिस्तान, कश्मीर के आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था. भड़काऊ पोस्ट वाट्सऐप में डालता था. देश विरोधी कार्य में लिप्त था. 2016 से ही वह यह सब कर रहा था. विदेश में नौकरी भी करता था. 26 साल युवक वाट्सएप ग्रुप में 2023 में सीधा जिहाद करने की बात कर रहा था. फुलवारी शरीफ थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मरगूब अहमद दानिश के परिवार वाले उसको निर्दोष बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Presidential Candidate: तेजस्वी ने NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर कसा तंज, कहा- राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं